स्वच्छोत्सव अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान
-राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने दलदल सिवनी के पास मिलन चौक खेल मैदान की श्रमदान कर नागरिकों सहित की सफाई एवं दिया स्वच्छ शहर का सकारात्मक संदेश
रायपुर/ भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छोत्सव अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अभियान के अंतर्गत आज रायपुर नगर पालिक निगम के जोन कमाक 9 अतर्गत दलदल सिवनी में मिलन चौक खेल मैदान में सफाई श्रमदान से करते हुए प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री टकराम वर्मा और रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने कुशाभाउ ठाकरे वार्ड कमांक 7 के पार्षद एवं नगर निगम शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री खेमकुमार सेन और रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद श्री रमेश सिंह ठाकुर सहित विशिष्टजनो, गणमान्यजनो, सामाजिक कार्यकर्ताओ, नवयुवको, आमजनो रायपुर नगर निगम जोन 9 के जोन कमिश्नर श्री सतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियता श्री शरद ध्रुव, श्री अंशुल शर्मा सीनियर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री बारोन बंजारे, स्वच्छता निरीक्षक श्री भोलाराम साहू सहित जोन 9 के समस्त अधिकारियो कर्मचारियो के साथ हाथ मे झाडू लेकर श्रमदान से सफाई कर कचरा उठाकर स्वच्छता कायम करते हुए जन-जन को स्वच्छ शहर का सकारात्मक स्वच्छता संदेश दिया।
प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री टकराम वर्मा एवं रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने नगर निगम एमआईसी सदस्य श्री खेमकुमार सेन सहित समस्त राजधानीवासियों से स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अभियान में अधिकाधिक सख्या में सम्मिलित होकर सफाई श्रमदान कर सक्रिय सहभागिता के साथ राजधानी शहर रायपुर को स्वच्छ, सुन्दर, विकसित राजधानी बनाने का सकल्प लेने की अपील की।


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment