महापौर मीनल, सभापति सूर्यकान्त, संस्कृति विभाग अध्यक्ष गिदवानी ने विजयादशमी पर्व पर दी अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें
-सभी नागरिकों से राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर शहर को देश में प्रथम रैंकिंग दिलवाने अधिकाधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक देने की विनम्र अपील
रायपुर/ राजधानी शहर की प्रथम नागरिक रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने समस्त नगरवासियों को दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को विजयादशमी पर्व की अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के दिव्य श्रीचरणों में समस्त नगरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शान्ति प्रदान करने राजधानी शहर रायपुर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में समृद्धि और खुशहाली लाने कार्य करने सकारात्मक प्रेरणा ऊर्जा शक्ति प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना की है. विजयादशमी पर्व असत्य पर सत्य की विजय के उत्सव के रूप में मनाया जाता है. वैदिक मान्यताओं के अनुसार विजयादशमी पर्व को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम द्वारा आसुरी शक्तियों का विनाश कर सम्पूर्ण जगत को शोकमुक्त करने के पर्व के रूप में मनाया जाता है. अतएव विजयादशमी पर्व प्रत्येक नागरिक को जीवन में सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने का एक श्रेष्ठ सुअवसर प्रदान करता है.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने सभी नगरवासियों से स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर शहर को प्रथम रैंकिंग दिलवाने अधिकाधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक देकर सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने की विनम्र अपील की है.


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment