आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिले के चयनित ग्रामों में ग्राम विजन प्लान बनाने की करवाई प्रारंभ
सहायक आयुक्त आदिवासी विकाश एवं सीईओ जनपद पंचायत ने विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर किया कार्यों का अवलोकन
बालोद/ केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी आदि कर्म योगी अभियान के अंतर्गत जिले के सभी चयनित 186 ग्रामों में विलेज लेबल वर्कशॉप संपन्न होने के पश्चात ग्राम विजन प्लान 2030 बनाने की करवाई प्रारंभ कर दी गई है।सहायक आयुक्त आदिवासी विकाश श्री विजय सिंह कंवर एवं जनपद पंचायत दौड़ी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी डी मंडले ने डौंडी विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर कार्यों का अवलोकन किया।उल्लेखनीय है कि आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत चयनित ग्रामों के जनजाति परिवार के लोगों द्वारा प्रस्तुत किए गए व्यक्तिगत एवं सामुदायिक मांगों को सूचीबद्ध कर ग्राम विजन प्लान बनाने की करवाई की जा रही है।
केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले के सभी चयनित 186 गांवों में विलेज वर्कशाप का आयोजन संपन्न होेने के पश्चात जिले के विभिन्न गांवों में विजन प्लान 2030 बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके अंतर्गत आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम बोड़की में स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों एवं वांलिटियरों की उपस्थिति में विजन प्लान 2030 बनाने की कार्रवाई की गई।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि इन गांवों में निवासरत जनजातीय परिवार के लोगों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत लाभान्वित कराने तथा गांवों में सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उपायों के संबंध में चर्चा की गई। इसके अंतर्गत नाली निर्माण, तालाब सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट, टैंक, सार्वजनिक शौचालय, आंगनबाड़ी भवन, सीसी रोड निर्माण की जानकारी सूचीबद्ध किया गया।













.jpg)
Leave A Comment