रजत जयंती वर्ष के सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय वृ़द्धजन दिवस का किया गया आयोजन
वृद्धजनों के कार्यों एवं समाज व राष्ट्र निर्माण में उनके योगदानों का उल्लेख करते हुए किया गया उनका सम्मान
अतिथियों ने वृद्धजनों के पास पहुँचकर उन्हें श्रवण यंत्र, बैसाखी प्रदान की
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वृद्धजन हुए सम्मानित
बालोद/छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होेने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती वर्ष के सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज 01 अक्टूबर को सिवनी स्थित समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वृ़द्धजन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, श्री शाहिद खान, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक के अलावा राकेश यादव छोटू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री अजय गेडाम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में संपूर्ण जिले से वृद्धजन उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों एवं वक्ताओं ने वृद्धजनों के कार्यों का उल्लेख करते हुए समाज व राष्ट्र निर्माण में बुजुर्गो के योगदान को अनुपम एवं अद्वितीय बताया। इस मौके पर अतिथियों ने मंच के नीचे बैठे वृद्धजनों के बीच पहुँचकर शाॅल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इसके अलावा अतिथियों द्वारा वृद्धजनों को श्रवण यंत्र एवं छड़ी भी प्रदान किया। समारोह में अतिथियों के द्वारा शिक्षा, समाज सेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के कुल 19 वृद्धजनों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन ने परिवार, समाज एवं राष्ट्र निर्माण में बुजुर्गों के योगदानों का उल्लेख करते हुए बुजुर्गों को समाज का धरोहर एवं संरक्षक बताया। उन्होंने कहा कि घर, परिवार एवं समाज में बुजुर्गों के रहने से घर, परिवार एवं समाज का संरक्षण एवं संवर्धन होता है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को पावन पर्व नवरात्रि एवं दशहरा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख ने राष्ट्र व समाज के निर्माण में बुजुर्गों के योगदान को अतुलनीय बताते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि वे बहुत सौभाग्यशाली होते हुए जिनके घर में बुजुर्गों की उपस्थित सुनिश्चित होती है। श्री देशमुख ने कहा कि बुजुर्गों से हमें असीमित अनुभव प्राप्त होने के अलावा उनसे नई पीढ़ी को सभ्यता, संस्कृति, नैतिकता, सदाचार, परोपकार जैसे उच्च मानवीय मूल्यों की शिक्षा भी प्राप्त होती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि हमारे बुजुर्ग हमारे थाती एवं धरोहर है। उन्होंने कहा कि महान दार्शनिक रूसो ने कहा था 10 वृद्धजन विशाल पुस्तकालय के बराबर होते हैं। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से सभी वृद्धजनों एवं अतिथियों को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में बहुमूल्य उपस्थिति के लिए सभी के प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि आज आयोजित समारोह में 200 वृद्धजनों को श्रवण यंत्र एवं 300 वृद्धजनों को छड़ी वितरण के अलावा 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने की कार्रवाई भी की गई। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल में लगाए गए स्टालों में चिकित्सकों के द्वारा बुजुर्गों का नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य जाँच कर आवश्यकतानुसार दवाइयां भी वितरित की गई।













.jpg)
Leave A Comment