"प्रोजेक्ट पर्यटन साथी" के तहत युवाओं को मिलेगा पर्यटन गाइड का निःशुल्क प्रशिक्षण
रायपुर/ जिला प्रशासन रायपुर और टूर एंड ट्रैवल कंपनी इज़ माई ट्रिप, नई दिल्ली के बीच मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित हुआ। इस एम.ओ.यू. का उद्देश्य जिले में पर्यटन को बढ़ावा देना और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार बिश्वरंजन ने बताया कि इस एम.ओ.यू. के तहत “प्रोजेक्ट पर्यटन साथी” प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें 10वीं पास और 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को पर्यटन गाइड का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें गाइड के रूप में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
यह प्रशिक्षण शासकीय आई.टी.आई. सड्डू में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक युवा 3 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2 बजे शासकीय आई.टी.आई. सड्डू में अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की स्व-सत्यापित प्रतिलिपि के साथ उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक श्री ए.ओ. लॉरी, उपसंचालक (रोजगार), जिला रायपुर से मोबाइल नंबर 79991- 00525 पर भी संपर्क कर सकते हैं।


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment