106.30 लाख रूपये के इनामी 49 माओवादी सहित 103 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
बीजापुर ।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को 103 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है । इन माओवादियों ने पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया ।इनमें से 49 माओवादियों पर कुल 106.30 लाख रुपए का इनाम घोषित था । पुलिस के अनुसार हाल के दिनों में हुई मुठभेड़ में माओवादी संगठन के शीर्ष नेताओं के मारे जाने के कारण इन माओवादियों ने मुख्य धारा में लौटने का फैसला किया है । बस्तर संभाग के अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा नए कैंपों के खोले जाने के साथ ही सड़क बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के कारण इस साल अब तक बीजापुर जिले में 410 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है ।
बीजापुर एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि समर्पण करने वालों में डीव्हीसीएम -01,पीपीसीएम- 04, एसीएम-04, प्लाटून पार्टी सदस्य-01, डीएकेएमएस अध्यक्ष-03, सीएनएम अध्यक्ष-04, केएएमएस अध्यक्ष-02, एरिया कमेटी पार्टी सदस्य-05, मिलिशिया कमाण्डर/डिप्टी कमांडर-05, जनताना सरकार अध्यक्ष-04, पीएलजीए सदस्य-01, सीएनएम सदस्य-12, जनताना सरकार उपाध्यक्ष- 04, डीएकेएमएस उपाध्यक्ष-01, जनताना सरकार सदस्य-22, मिलिशिया प्लाटून सदस्य -23, जीपीसी-02, डीएकेएमएस सदस्य -04, भूमकाल मिलिशिया सदस्य -01 शामिल हैं।












.jpg)
Leave A Comment