ब्रेकिंग न्यूज़

 आदि कर्मयोगी अभियान: जिला एवं ट्राइबल विलेज विजन प्लान 2030 की बैठक सम्पन्न

 - समाज प्रमुख हुए शामिल, विभिन्न विकास एवं आवश्यकताओं पर हुई चर्चा
 - समाज के विकास हेतु बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति पर सामूहिक सहभागिता करें सुनिश्चित

  मोहला  । कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के जनजातीय समाज प्रमुखों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिला एवं जिले के 245 आदि ग्रामों के लिए विलेज विजन प्लान 2030 तैयार करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में ग्राम स्तर पर बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और जनजातीय क्षेत्रों में स्थायी एवं समावेशी विकास हेतु विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री कुर्रे सहित जनजातीय समाज प्रमुख उपस्थित रहे।
  कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने उपस्थित समाज प्रमुखों से समाज के विकास हेतु बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति पर कार्य करने हेतु सामूहिक सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने कहा कि समाज के समग्र विकास हेतु संगठित समाज महत्वपूर्ण है। सामाजिक एकता के फलस्वरूप हम समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते है। उन्होंने जिले एवं ग्राम विकास हेतु समाज प्रमुखों से सुझाव भी लिए। इस दौरान जिला एक्शन प्लान 2030 पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें समाज प्रमुखों से जल संरक्षण, नशा मुक्ति, सिंचाई साधनों का विकास, मवेशियों के लिए सुरक्षित स्थल निर्माण, कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय की आवश्यकता, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कोचिंग सेंटर, खेल सुविधाओं का विस्तार, परिवहन सुविधा सुदृढ़ीकरण, सामाजिक विषमता के समाधान, एफपीओ गठन, पारिवारिक बिखराव में कमी, दुग्ध सहकारी समिति एवं पर्यटन समिति का गठन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
          इसके अतिरिक्त लाइवलीहुड कॉलेज की स्थापना, आर्थिक सशक्तिकरण, सामुदायिक भवनों से आर्थिक उन्नति, माता छुरिया मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, सीएफआर अंतर्गत इको-टूरिज्म, करियर गाइडेंस, मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता, स्वायल सब-सेंटर, स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन, पर्यावरण संरक्षण, वन प्रबंधन, आग पट्टी का चिन्हांकन, प्रत्येक गांव में पर्यावरण मित्र की नियुक्ति, गोटुल शिक्षा के माध्यम से जनजातीय संस्कृति का संरक्षण, वन संसाधन आधारित आय, स्वावलंबी भवन की संकल्पना, डिजिटल सुविधा, कॉलेज छात्रों के लिए बस पास की सुविधा, विद्यालयों में फस्र्ट एड किट, वन धन केंद्रों का संचालन, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार एवं जाति प्रमाण पत्र जैसी आवश्यकताओं पर भी चर्चा की गई। बैठक का उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता के साथ जिले के सर्वांगीण विकास हेतु एक सशक्त विजन प्लान 2030 तैयार करना रहा।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english