बोरियाखुर्द में रावण दहन हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न
-बारिश के बावजूद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने क्षेत्रवासी देर रात तक मौजूद रहे।
-रावण दहन के साथ अपने अंदर के विकारों को भी जलाये - मोतीलाल साहू
- फलेश्वर साहू/प्रज्ञा प्रकाश निगम की रिपोर्ट
रायपुर:- बोरियाखुर्द रायपुर में दशहरा सांस्कृतिक महोत्सव समिति के द्वारा चतुर्थ वर्ष रावण दहन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र तिवारी द्वारा प्रातः 10 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ पतंग उत्सव से किया गया। दोपहर को स्थानीय बच्चों के द्वारा योगाभ्यास एवं नृत्य का प्रदर्शन किया गया। सांय 04 बजे मुख्य मंच में शस्त्र पूजन एवं रामदरबार का पूजन कर रामलीला का मंचन किया गया, जो बहुत ही आकर्षक और रमणीय रहा। रामलीला में रामजन्म से लेकर वनवास, लंका दहन एवं रावण वध की लीलाओं का प्रदर्शन किया गया। भारी बारिश के बावजूद रावण दहन देखने हेतु स्थानीय जनसमूह का उत्साह कम नहीं हुआ एवं सायं काल में 55 फुट के रावण, 40-40 फुट के कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया। रावण दहन के बाद मुख्य आकर्षण गगनचुम्बी एवं रोमांचकारी आतिशबाजी रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक श्री मोतीलाल साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में आर.डी.ए. अध्यक्ष नंदकुमार साहू, सी.एस.आई.डी.सी के अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संदिप यदु, स्थानीय पार्षद श्रीमती सुषमा तिलक साहू, पूर्व सरपंच श्री रामाधार साहू थे।
विधायक श्री मोतीलाल साहू ने इस अवसर पर शहर राज्य और पुरे देश वाशियों के लिए सुख समृद्धि उन्नति की कामना करते हुए कहा कि रावणदहन तो केवल प्रतीकात्मक है। नवरात्री के दौरान की गई साधना के द्वारा जब हम अपने अंदर के विकारों जैसे - ईर्ष्या, द्वेष, अहंकार, क्रोध, असत्य आदि को जलाकर नष्ट कर देंगे तो प्रत्येक व्यक्ति के अंदर देवता जागृत हो जायेंगे एवं हमारे व्यवहार से ही अधर्म नष्ट होने लगेगा। जनसमूह द्वारा सुख व समृद्धि के प्रतीक सोन पत्ता का वितरण कर एक दूसरे का विजयादशमी की बधाई देते हुए खुशियाँ मनाई।
कार्यक्रम के अध्यक्ष गजेन्द्र तिवारी एवं कार्यकारी अध्यक्ष लच्छूराम निषाद ने बताया कि दशहरे पर्व का यह आयोजन हमारे वार्ड तथा नगर वासियों के लिए सौभाग्य पूर्ण तथा भाईचारा एकता संप्रभुता अखंडता सदाचार समरसता की भावना को जागृत करने वाला कार्यक्रम रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामवासियों के साथ समिति के उपाध्यक्ष दूजराम व रमेश नंदे सचिव रुद्रकुमार साहू कोषाध्यक्ष कोमल, द्विजराम साहू, आर.एल. ठाकुर, डी.पी. पटेल, कृष्णकुमार साहू, जानूराम साहू, अनंत साहू, मनहरण साहू, गोपाल, साहू, विजय वर्मा, फलेश्वर साहू, रोशन साहू, हृदयराम कोसले, मनोज साहू, मोहित सेन, नरेश साहू, संदीप साहू, देवेंद्र निषाद, शाश्वत तिवारी एवं समिति के समस्त सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment