ब्रेकिंग न्यूज़

 छत्तीसगढ़ जल्दी ही नक्सलमुक्त होगा : कश्यप

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन व सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने नक्सलवाद के खिलाफ जारी निर्णायक लड़ाई की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णणुदेव साय और  उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की समन्वित रणनीति के चलते प्रदेश का बस्तर अंचल नक्सलमुक्त होकर विकास की राह पर तेजी से बढ़ रहा है। नक्सली कैडर के अनेक बड़े दुर्दांत नेता इस अभियान में मारे गए हैं। श्री कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने नक्सली उन्मूलन की दिशा में एक कदम तक नहीं बढ़ाया, उल्टे वह हर मौके पर नक्सलियों के साथ खड़ी रही और आज भी कांग्रेस नक्सलियों की रहनुमाई का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।
प्रदेश के वन मंत्री श्री कश्यप ने बीजापुर जिले में 1.06 करोड़ के इनामी 49 समेत 103 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण करने पर सुरक्षा बलों के जाँबाज जवानों को भी बधाई देते हुए कहा कि माओवाद के इतिहास का यह सबसे बड़ा सरेंडर करके नक्सलियों ने यह साफ संदेश दिया है छत्तीसगढ़ जल्दी नक्सलमुक्त होगा। श्री कश्यप ने कहा कि विष्णु के सुशासन में इस बार छत्तीसगढ़ नक्सलवाद, बेरोजगारी, घोटाले और कुशासन रूपी रावण को मार कर “विकसित छत्तीसगढ़” बनने की दिशा आगे बढ़ रहा है।
प्रदेश के वन मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि बस्तर में अब नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू हो चुकी है। यह आत्म समर्पण प्रदेश के शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य की दिशा में एक निर्णायक पड़ाव है। राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025 और नियद नेल्लानार योजना से विश्वास और आशा का संचार हुआ है। अब तक 1890 से अधिक माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जो सरकार की नीतियों की प्रभावशीलता और जनता के विश्वास प्रत्यक्ष प्रमाण है। श्री कश्यप ने कहा कि यह नक्सलवाद खत्म करने में जुटी फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर प्रवास से ठीक पहले बस्तर में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों के दबाव में आकर निचले कैडर के नक्सली अब समाज की मुख्यधारा में लौटते चले जा रहे हैं।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english