क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने खरीदे खादी के कपड़े
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आग्रह के दृष्टिगत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित महाराष्ट्र खादी भंडार से खादी से बने कपड़ों की खरीदारी की।भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री जम्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के आह्वान पर 'वोकल फ़ॉर लोकल' और 'खादी फ़ॉर नेशन' के माध्यम से स्वदेशी वस्त्रों एवं उत्पादों के समर्थन को बढ़ावा मिल रहा है। “स्वदेशी” के इस अभियान से हमारे कारीगर, हस्तशिल्प और एमएसएमई सेक्टर को और मजबूती मिल रही है। इस मौके पर श्री जम्वाल ने अपील की कि त्योहारों के उपलक्ष्य में खादी पहनें एवं स्थानीय उत्पादों का इस्तेमाल करें। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने, उज्ज्वल दीपक और उमेश घोरमोड़े उपस्थित थे।


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment