रायपुर जिले के स्व सहायता समूह का समान अब मिलेगा फ्लिपकार्ट में : महिला स्व सहायता समूह जोरन फ्लिपकार्ट मार्केट में हुआ इनरोल
- दीदियां अब पूरे देश में बेच सकेंगी अपने उत्पाद
रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन एवं प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती निहारिका बारीक के निर्देशन में शुक्रवार को शहीद स्मारक भवन, रायपुर में आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन/ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम फ्लिपकार्ट के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें महिलाओं को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कारोबार से जुड़ने की विस्तृत जानकारी दी गई।फ्लिपकार्ट के डायरेक्टर (कॉरपोरेट अफेयर्स, फ्लिपकार्ट समर्थ) श्री गिरीश नायर ने महिलाओं को मार्केटप्लेस पर उत्पाद लिस्टिंग, पैकेजिंग, पिकअप एवं रिटर्न प्रक्रिया सहित ऑनलाइन व्यवसाय की संपूर्ण कार्यप्रणाली समझाई।
कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि यह रही कि रायपुर की बिहान समूह जोरन की महिला उद्यमी श्रीमती विनीता पाठक को फ्लिपकार्ट के COO श्री रजनीश कुमार की उपस्थिति में आधिकारिक रूप से फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस से जोड़ा गया। अब स्थानीय बाजार से आगे बढ़कर राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पाद बेच सकेंगी। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि रायपुर जिले की महिलाओं को देश और विदेश में व्यापार करने तथा मेड इन इंडिया एवं मेड इन छत्तीसगढ़ उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुँचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएँ और कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं।


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment