नाली पर कब्जा जमाकर सड़क तक बनाई अवैध बाउंड्रीवाल को तोड़ा
0- निगम जोन 7 ने प्रगति कॉलेज के सामने कार्रवाई की
रायपुर. नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 7 नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन 7 अंतर्गत स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 38 के क्षेत्र में चौबे कॉलोनी में प्रगति कॉलेज के सामने नाली को कब्जा कर सड़क तक फैलाकर बनाई गयी अवैध बाउंड्रीवाल को जेसीबी मशीन की सहायता से जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के नेतृत्व और कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे की उपस्थिति में तोड़कर हटाने की कार्यवाही की है.


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment