स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण
0- निर्धारित से कम ठेका सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर मिले, सफाई ठेकेदार पर वार्ड 12 में 25 हजार, वार्ड 30 में 13 हजार का जुर्माना नोटिस और भविष्य के लिए चेतावनी देकर किया
रायपुर. शनिवार को रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही द्वारा नगर निगम जोन 3 के विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया, तो उस दौरान नगर निगम जोन 3 अंतर्गत कालीमाता वार्ड क्रमांक 12 में निर्धारित 38 में से 13 ठेका सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर पाए गए जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर सम्बंधित सफाई ठेकेदार पर 25 हजार रूपये का जुर्माना किया गया. जोन 3 के शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 में निर्धारित 38 में से 25 ठेका सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर पाए गए, जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर सम्बंधित सफाई ठेकेदार पर 13 हजार रूपये का जुर्माना किया गया.
निर्धारित संख्या से कम ठेका सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर आने पर त्योहारी सीजन में सफाई व्यवस्था सम्बंधित वार्डों में काफी प्रभावित पाई गई, जिससे नुक्कड़ और मुख्य मार्ग भी प्रभावित पाए गये.
इस पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही द्वारा जुर्माना करने के साथ संबंधित सफाई ठेकेदारों , सम्बंधित ठेका सफाई सुपरवाइजरों को नोटिस जारी करने एवं इसकी पुनरावृति होने पर सम्बंधित सफाई ठेकेदारों का ठेका निरस्त करने की नियमानुसार कार्यवाही करने प्रस्ताव भेजने के निर्देश नगर निगम जोन 3 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री पूरन कुमार ताण्डी को दिए हैँ.


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment