दीपक की कॉमेडी से लोटपोट हुए दर्शक
0- महाराष्ट्र मंडल की 90वीं सालगिरह पर आयोजित तीन दिवसीय मराठी सोहला का जबर्दस्त आगाज
रायपुर। जी मराठी चैनल में आयोजित रियलिटी शो ‘हास्य सम्राट’ के पहले सीजन के विजेता दीपक देशपांडे ने नानस्टाप दो घंटे तक स्टैंडअप मराठी कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट कर दिया। दीपक ने जितनी सहजता से डॉ. श्रीराम लागू और नीलू फूले के आवाजें निकालीं, उतनी ही सटीकता से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, किरीट सोमैया, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, शरद पावर, सुशील शिंदे की आवाजें निकालकर वर्तमान परिस्थितियों पर हास्य मिश्रित कटाक्ष किए।
सोलापुर निवासी दीपक देशपांडे ने लगभग दर्जनभर देशों के एयर लाइंस की एयर होस्टेस की विविधता भरी उद्घोषणा से भी ठहाके बटोरे। वहीं बस स्टैंड - रेलवे स्टेशन एनाउंसमेंट, पुणेकरी व्यक्ति की ओर से शोले की स्टोरी सुनाने की अतिबुद्धिमता और बच्चों- महिलाओं की मासूम आवाज में एक से एक बढ़कर आइटम पर भी जोरदार हास्य प्रस्तुत किया। दीपक ने तमिल, तेलगु से लेकर अंग्रेजी फिल्मों की दृश्यों को भी पूरी सजीवता से प्रस्तुत किया।
मंच पर ही मेस प्रभारी दीपक किरवईवाले और संस्कृति समिति सन्वययक प्रेम उपवंशी ने उनका शाल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया। उनकी हास्य से ओतप्रोत प्रस्तुतियों के बीच दीपक देशपांडे ने महाराष्ट्र मंडल रायपुर की संरचना, एकता से लेकर गतिविधियों तक की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से बाहर मराठी भाषा और संस्कृति का संरक्षण का जो काम मंडल कर रहा है, वहां कोई काम करने वाली संस्था उन्होंने नहीं देखी। आयोजन में मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले, सचिव चेतन गोविंद दंडवते, वरिष्ठ रंगसाधक अनिल श्रीराम कालेले और संत ज्ञानेश्वर स्कूल प्रभारी परितोष डोनगांवकर का विशेष सहयोग रहा।


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment