महाराष्ट्र मंडल को मार्गदर्शन देने के लिए मैं बहुत छोटा: डॉ. रमन
0- 90वीं वर्षगांठ पर मराठी सोहला का सम्मान समारोह
0- विधानसभा अध्यक्ष ने मंडल के पांच जुझारू सभासदों को किया सम्मानित
रायपुर। 90 साल के महाराष्ट्र मंडल को 73 साल का डॉ. रमन सिंह मार्गदर्शन देने के लिए बहुत छोटा है। यहां का इतिहास इतना प्रेरक और गौरवशाली है कि हमें इस पर गर्व है। यह कहते हुए डॉ. रमन ने मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले, सचिव चेतन गोविंद दंडवते और विशेष अतिथि वरिष्ठतम सभासद अनिल श्रीराम कालेले के साथ मिलकर मंडल के 90वीं वर्षगांठ पर निकाली गई विशेष स्मारिका ‘गर्व’ का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने नमिता शेष, सुबोध टोले, परितोष डोनगांवकर, अजय पोतदार और शेखर क्षीरसागर को शाल- श्रीफल और स्मृति चिह्न से सम्मानित किया।
डॉ. रमन ने कहा कि जिस संस्था में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार, माधवराव सदाशिवराव गोवलकर, अन्ना हजारे, सिंधु ताई सपकाळ, वैज्ञानिक अनिल काकोडकर, जयंत नार्लीकर, शिवाजी सावंत, अजित वाडेकर, सुनील गावस्कर, ओमपुरी, चित्रा सिंह, जगजीत सिंह, दीना पाठक, रीमा लागू, स्मिता पाटिल, उषा मंगेशकर, किशोर कुमार, वामन राव लाखे, माधव राव सप्रे, गजानन माधव मुक्तिबोध और हर मुख्यमंत्री आ चुका हो, जहां दिव्यांग बालिका विकास गृह, संत ज्ञानेश्वर सभागृह, मेडिकल एक्यूपमेंट योजना, फिजियोथैरेपी सेंटर, पर्यावरण खेल, आध्यात्मिक- संस्कार, महिला जागरूकता सहित हर क्षेत्र में समाजसेवा किया जा रहा हो, वहां बार-बार आना, यहां के लोगों से मिलना उनके लिए गर्व की बात है। इस संस्था पर तो सिर्फ गर्व किया जा सकता है।
विशेष अतिथि अनिल कालेले ने कहा कि मंडल ने शुरू से ही सभासदों की सक्रियता व जागरूकता से तेज विकास किया है। अब अध्यक्ष अजय काले व सचिव चेतन दंडवते के रूप में मंडल को दो ऐसे नेतृत्व मिले हैं, जिन्होंने अपनी ऊर्जावान सदस्यों की टीम बनाकर मंडल के विकास को गति दी है। आज हम इस भव्य भवन में बैठकर मंडल की 90वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, उसका श्रेय भी इन दोनों के कुशल नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कहा कि मंडल इसी तरह और भी अधिक तेजी से विकास कार्य करें और अधिक व्यापक क्षेत्रों में समाज सेवा के कार्य करे, यह उनकी शुभकामना है। मंडल अध्यक्ष अजय काले ने अध्यक्षीय संबोधन में महाराष्ट्र मंडल के 90 सालों के स्वर्णित इतिहास की जानकारी दी।
मंडल के मुख्य समन्वयक श्याम सुंदर खंगन, सह सचिव सुकृत गनोदवाले, दिव्यांग बालिका विकास गृह के प्रभारी प्रसन्न निमोणकर ने काले व कालेले के साथ मुख्य अतिथि डॉ. रमन का अभिनंदन करते हुए उन्हें स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा सम्मान स्वरूप भेंट की। कार्यक्रम का संचालन सचिव चेतन दंडवते व आभार प्रदर्शन गीता श्याम दलाल ने किया।


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment