ब्रेकिंग न्यूज़

 स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत अभियान में गायत्री परिवार की भागीदारी

-युवा कार्यकर्ताओं ने मनाया ’’स्वच्छोत्सव’’
-प्रज्ञा प्रकाश निगम
रायपुर।’’स्वच्छ भारत मिशन’’ में आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था अखिल विश्व गायत्री परिवार ने भी सहभागीता की है। भारत को स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाने के गुरुदेव के दृष्टिकोण को साकार करने के लिये युगतीर्थ-गायत्रीतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार रायपुर के युवा प्रकोष्ठ एवं वरिष्ठ परिजनों के द्वारा दिनांक 05 अक्टूबर 2025 रविवार की प्रातः गायत्री शक्ति पीठ समता कॉलोनी रायपुर के परिसर में साफ सफाई की गई। गायत्री परिवार द्वारा विगत कई वर्षों से विभिन्न शहरों और गांवों में स्वच्छता अभियान चला रहा है, जिसमें नदियों व तटों, जल स्त्रोतों, तीर्थ स्थान/धार्मिक स्थान/पूजा स्थल एवं सार्वजनिक स्थानों सफाई की जाती है। स्वच्छता अभियान में गायत्री परिजनों द्वारा सामुदायिक सहभागिता का परिचय देते हुए युवा और वृद्ध सभी आयु वर्ग के महिला-पुरुष स्वैच्छिक रुप से भाग लेते हैं और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देते हैं।
गायत्री परिवार रायपुर के युवा प्रकोष्ठ प्रभारी श्री आशीष राय ने कहा कि मंदिर केवल पूजा स्थल ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और श्रद्धा का प्रतीक हैं इसलिये रायपुर में युवा प्रकोष्ठ द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत ’’स्वच्छोत्सव’’ के रुप में सर्वप्रथम अपने ही मंदिर परिसर की सफाई कर करेंगे। स्वच्छोत्सव के तहत मंदिर परिसर में निर्मित यज्ञ शाला के चारो ओर, भोजनशाला, सभागार एवं नालियों की सफाई की गई।
गायत्री परिवार रायपुर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ने इस अवसर पर कहा कि परप पूज्य ने गुरुदेव का कथन है कि ’’हम बदलेंगे-युग बदलेगा, हम सुधरेंगे-युग सुधरेगा’’ इसी आधार पर प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता अभियान की शुरुआत अपने अपने घरों से करनी चाहिए। सर्वप्रथम वह अपने-अपने घरों एवं घर के आसपास की सफाई स्वयं से करे। यदि ऐसा हो गया तो सभी घर से मोहल्ला, मोहल्ला से  गांव, गांव से शहर, शहर से राज्य एवं राज्य से देश अपने आप स्वच्छ होता चला जायेगा।
स्वच्छता अभियान के बाद युवा कार्यकर्ता दिलेश्वर, श्रद्धा, मेघा, प्रगति एवं मनीषा के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। नाटक के द्वारा बताया गया कि हमें पॉलिथिन एवं अन्य कचड़ा को कूड़ेदान में ही डालना है साथ ही सार्वजनिक स्थल में थूकना नहीं है। इससे अनेक बिमारियां फैलती है।
अंत में गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी प्रज्ञा प्रकाश निगम ने स्वच्छता अभियान में भागीदारी देने हेतु उपस्थित सभी जनों का आभार प्रदर्शन किया साथ ही सभी परिजनों से प्रति सप्ताह अपने अपने मोहल्लों में एक साथ एकत्रित होकर सार्वजनिक स्थानों की सफाई करने एवं वहां के स्थानीय वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिये कहा गया साथ ही सत्संकल्प का पाठ करवाया गया।
स्वच्छता अभियान में उक्त के अलावा विशेष रुप से नारायण सिंह यदु, जगन्नाथ साहू, गीता शर्मा, गायत्री, हंसराम (सपरिवार), नंदकिशोर, ऐश्वर्य, तोरण, कोमल, नीलम सिन्हा, अजय व संजय उपस्थित थे।
 
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english