जोगवा, कोली, लावणी की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
0- मराठी सोहला के अंतिम दिन महिला केंद्रों ने दी शानदार प्रस्तुति
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के 91वें स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय मराठी सोहला का समापन महिला केंद्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुआ। सभी 16 महिला केन्द्रों की टीमों ने शानदार जोगवा, कोली, लावणी सहित मराठी संस्कृति की विभिन्न विधाओं वाले नृत्य की प्रस्तुति दी। मराठी गीतों पर शानदार रिमिक्स मंचीय प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरीं। महिलाओं का आयोजन इतना बढ़िया था कि सभी सदस्यों की तीन दिनों की थकान चंद मिनटों में खत्म हो गई।
उपाध्यक्ष गीता श्याय दलाल ने बताया कि तीसरे दिन संध्या शाम को महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। रोहिणीपुरम केंद्र की प्राची जोशी, स्मिता बल्की, अनिता लांगे, ऋतु बहिरट ने लावणी की प्रस्तुति दी। शंकर नगर केंद्र की देविका देशपांडे, सपना काडू, लीना मजुमदार, अमृता सोमण, कविता लांजेवार, श्वेता डबली, स्वाति जोशी, रैना पुराणिक, वैशाली निमजे, वर्षा उरकुरकर ने जोगवा की बेहतरीन प्रस्तुति से देवी की अराधना की और तालियां बटोरीं।
बूढ़ापारा केंद्र की प्रणिता नलगुंडवार, अंजलि नलगुंडवार, रीता लोखंडे, अर्चना पराड़कर ने नृत्य पेश किया। वल्लभ नगर केंद्र की महिलाओं ने कोली (मछुआरा की ओर से गाया जाने वाला गीत) व नृत्य प्रस्तुत कर सभी का ध्यान खींचा। केंद्र की प्रीति केसकर, कंचन पुसदकर, मानसी विठालकर वंदना पाटील, अपर्णा आठले, सीमा तिग्गा ने इसकी सुंदर प्रस्तुति दी।
सरोना केंद्र की मीना परदेशी, रमा धारवाडकर, डॉ शुभांगी पाचघरे, जयश्री ढेकणे, डॉ. सुकेशिनी जाधव ने 'आज गोकुलात रंग' प्रस्तुत कर सभी को कृष्ण रंग को रंग दिया। अमलीडीह केंद्र ने आई जगदंबे और लल्लाटी भंडार जोगवा प्रस्तुत कर भक्ति के एक नए स्वरूप से परिचित कराया। इसमें अर्चना भाकरे, अक्षरा भगाडे, सुगंधा दामले और अरुणा अय्यर ने डांस में भागीदारी निभाई।
डंगनिया केंद्र से प्रणिता इंचुलकर, प्रशस्ति इंचुलकर, देवेंद्र नगर केंद्र से साक्षी टोले, भारती देवरणकर और तन्वी भागडीकर ने अच्छे तालमेल के साथ नृत्य पेश किया। इसी तरह अवंती विहार केंद्र से अनुजा बोराडे, सुदेशना मेने, राजश्री कोलटे, जयश्री ब्राह्मणकर और नीता कोलटे ने प्रस्तुति दी।


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment