स्वास्थ्य अधिकारी ने पंडरी के अशोका हॉस्पिटल की सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण
0- वेस्ट पाईप लाईन टूटी मिली, उससे अस्पताल के दूषित जल का रिसाव होना मिला
0- स्वास्थ्य अधिकारी ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर कड़ी चेतावनी देकर 50 हजार रूपये का जुर्माना किया
रायपुर. सोमवार को रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग में प्राप्त हॉस्पिटल में दूषित जल के रिसाव से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप द्वारा दिए गए निर्देशानुसार नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व में पंडरी स्थित अशोका हॉस्पिटल की स्वच्छता व्यवस्था का वस्तुस्थिति की जानकारी लेने औचक निरीक्षण नगर निगम जोन 3 स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित जोन 3 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री पूरन कुमार तांडी, निगम मुख्यालय स्वच्छता निरीक्षक श्री गिरिजेश तिवारी एवं अन्य सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की उपस्थिति में किया.
नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व में औचक निरीक्षण के दौरान प्राप्त जनशिकायत स्थल पर सही मिली. अशोका हॉस्पिटल पंडरी में वेस्ट पाईप लाईन टूटी हुई मिली और टूटी पाईप लाईन से हॉस्पिटल के दूषित जल का रिसाव होना पाया गया. इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जनशिकायत सही मिलने दूषित जल के रिसाव से प्रदूषण और संक्रमण की आशंका को देखते हुए आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने सम्बंधित अशोका हॉस्पिटल पंडरी के सम्बंधित प्रबंधक को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए 50 हजार रूपये का जुर्माना किया गया.


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment