विधायक अनुज शर्मा ने नागरिकों को दी शानदार सौगात
रायपुर. धरसींवा विधायक पद्मश्री श्री अनुज शर्मा ने धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत आने वाले पण्डित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 9 और शहीद पण्डित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 51 के क्षेत्र में वार्ड 51 के क्षेत्र में जोरा पिरदा मार्ग वाल्टेयर रेल्वे क्रॉसिंग के पास मुक्तिधाम के बाजू में रायपुर सांसद निधि मद से 5 लाख 40 हजार रूपये की लागत से नए सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य, वार्ड 9 क्षेत्र में 3 भिन्न स्थानों बाजार चौक आमासिवनी, बस्तीपारा आमासिवनी और मठपारा कचना में 3 नए आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य डीएमएफ फंड मद से 11 लाख 69 हजार रूपये की लागत से प्रत्येक आंगनबाड़ी भवन का निर्माण शीघ्र किये जाने नगर निगम जोन 9 जोन अध्यक्ष वार्ड 9 पार्षद श्री गोपेश साहू, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रीमती जयंत रेणु साहू सहित जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा सीनियर, श्री शरद ध्रुव, सहायक अभियंता श्री सैयद जोहेब, सुश्री रेणुका खूंटे, उप अभियंता श्री अतुल बंसल और गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों की उपस्थिति में श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए नागरिकों को शानदार सौगात दी है.
धरसींवा विधायक पद्मश्री श्री अनुज शर्मा ने 40 लाख 47 हजार रूपये के नए विकास कार्यों का एकमुश्त भूमिपूजन की सौगात दी और जोन 9 के सम्बंधित अधिकारियों को सभी नए विकास कार्यों को स्थल पर स्वीकृति के अनुसार तत्काल प्रारम्भ करवाकर सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण करवाने के निर्देश जोन 9 जोन कमिश्नर और कार्यपालन अभियंताओं को दिए.


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment