"प्रोजेक्ट अनुभव" के अंतर्गत विद्यार्थियों को मिल रहा प्रशासनिक अनुभव का लाभ
0- निगम आयुक्त श्री विश्वदीप ने प्रतियोगी परीक्षार्थियों का बढ़ाया हौसला, दिए महत्वपूर्ण टिप्स
रायपुर. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप जिले में प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में फुंडहर स्थित योग भवन रायपुर में आयोजित प्रोजेक्ट “अनुभव” के तहत रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप ने छात्रों से संवाद किया और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक मार्गदर्शन प्रदान किया।
कक्षा के दौरान श्री विश्वदीप ने भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ी महत्वपूर्ण अवधारणाओं जैसे बजट, सब्सिडी एवं आर्थिक नीति को सरल और व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया। उन्होंने छात्रों को यह संदेश दिया कि जटिल विषयों को समझने के लिए निरंतर अध्ययन और जिज्ञासा बनाए रखना सबसे आवश्यक है।
आयुक्त ने छात्रों को यह भी बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान समय प्रबंधन, आत्मअनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण सफलता की कुंजी हैं। उनके उद्बोधन से उपस्थित विद्यार्थियों को नई दिशा और ऊर्जा मिली। जिले में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट “अनुभव” के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारी विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर रहे हैं, जिससे उन्हें न केवल परीक्षा की दृष्टि से बल्कि जीवन प्रबंधन और नेतृत्व के पहलुओं पर भी व्यवहारिक सीख मिल रही है।


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment