नगर निगम रायपुर द्वारा दीपावली का कचरा साफ करने विशेष रात्रिकालीन सफाई
रायपुर/ दीपावली पर्व में भारी मात्रा में निकलने वाले कचरे को साफ करने के उद्देश्य से रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र मे सिविल लाईन, पंचशील नगर सहित लगभग 52 मार्गो में विगत दिनांक 20 और 21 अक्टूबर की रात्रि को विशेष रात्रिकालीन सफाई अभियान मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन से सात रोड स्वीपिंग वाहन लगाकर लगभग 52 मार्गो में दीपावली पर्व के दौरान जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से स्वच्छता कायम की गयी है. जिससे दीपवाली पर्व के दौरान मुख्य मार्गो में फटाकों का कचरा सहित अन्य सामग्रियों, रैपर आदि के कचरे के ढेर ना दिखें और इस विशेष रात्रिकालीन मैकेनाइज्ड स्वीपिंग अभियान के माध्यम से राजधानी शहर के रहवासियों को दीपावली पर्व के दौरान त्वरित राहत मिले और दीपावली पर्व के दौरान राजधानी शहर क्षेत्र के मार्गो में स्वच्छ वातावरण कायम रह सके.











.jpg)
Leave A Comment