नीट एवं जेईई आवासीय कोचिंग के लिए विद्यार्थी चयन हेतु जिले के स्कूलों में स्क्रीनिंग टेस्ट का होगा आयोजन
बालोद/ जिला प्रशासन बालोद एवं शिक्षा विभाग के तत्वाधान में जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर के नीट एवं जेईई प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता दिलाने विशेष प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग, अनुभवी शिक्षकों की उपलब्धता एवं उपयुक्त शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आवासीय कोचिंग का आयोजन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में नीट एवं जेईई आवासी कोचिंग के लिए 100 विद्यार्थी चयन हेेतु जिले के स्कूलों में स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन 06 नवंबर 2025 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त टेस्ट के आयोजन हेतु सभी शासकीय, अशासकीय हाई स्कूल तथा हायर सेकण्डरी स्कूल के प्राचार्य व संस्था प्रमुखों को दिशा-निर्देश जारी कर सफलतापूर्वक स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजन हेतु पत्र जारी किया गया है।








.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment