कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सांकरी में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण
-कार्य मे लापरवाही करने पर अभिहित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
बालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री जीतेन्द्र कुमार यादव ने शुक्रवार 18 अगस्त को गुंडरदेही तहसील के प्राथमिक शाला सांकरी में पहुंचकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर मतदान केंद्र क्रमांक 162 एवं 163 प्राथमिक शाला सांकरी के अभिहित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने मौक़े पर उपस्थित अभिहित अधिकारी एवं बीएलओ से अब तक प्राप्त कुल आवेदन तथा बीएलओ एप्प में एंट्री आदि के सबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने मौक़े पर उपस्थित तहसीलदार श्री कोमल ध्रुव को प्रतिदिन मतदान केंद्रों में पहुंचकर नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अविहित अधिकरी एवं बीएलओ को फार्म 7 को भरते समय विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम श्री मनोज मरकाम, संयुक्त कलेक्टर श्री योगेंद्र श्रीवास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment