हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड में प्रतिदिन की जाती है सफाई
0- कचरा एकत्रित कर प्रतिदिन कचरा सकरी ट्रेचिंग ग्राउण्ड भेजकर किया जाता है।
0- नगर निगम जोन 2 अंतर्गत हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 35 अंतर्गत मौदहापारा क्षेत्र कल्लू गैरेज एवं एकात्म परिसर के पीछे सेकंडरी पॉइंट है,जिसकी प्रतिदिन सुबह और दोपहर में सफाई कर कचरा परिवहन कर सकरी ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जाता है
रायपुर. नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 2 जोन कमिश्नर डॉ. आर. के. डोंगरे ने जानकारी दी है कि रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 2 अंतर्गत हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 35 अंतर्गत मौदहापारा कल्लू गैरेज एवं एकात्म परिसर के पीछे का क्षेत्र सेकंडरी पाइंट है जिसमें वार्ड से निकलने वाले कचरे को सफाई कर्मी के द्वारा डम्प किया जाता है जिसकी नियमित रूप से 2 बार सुबह और दोपहर में सफाई कचरा एकत्रित कर प्रतिदिन कचरा परिवहन वाहन से सकरी ट्रेचिंग ग्राउण्ड भेजकर किया जाता है।









.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment