सिद्धार्थ शेष बने सीए
0- मेहनत, अनुशासन, अटूट विश्वास और धैर्य से हासिल की कामयाबी
रायपुर। समता कालोनी निवासी सिद्धार्थ शेष ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार सहित मराठी समाज का नाम रोशन किया है। सिद्धार्थ महाराष्ट्र मंडल के आजीवन सभासद शशांक और प्रीति शेष के पुत्र हैं। अपनी इस कामयाबी पर सिद्धार्थ ने कहा कि इस सफलता में सबसे बड़ा योगदान मेहनत, अनुशासन, दृढ़निश्चय, अटूट विश्वास और धैर्य का है। इनके बिना सफलता संभव नहीं थी। सिद्धार्थ के मुताबिक सितंबर 2025 में वे सीए में सफलता प्राप्त करके, दोनों ग्रुप क्लियर करके चार्टर्ड अकाउंटेंट बने। देर रात तक पढ़ाई करके और लगातार प्रयास करके ही इस मुकाम तक पहुंच सके। सिद्धार्थ की इस सफलता पर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले, सचिव चेतन दंडवते और कार्यकारिणी सदस्यों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।












Leave A Comment