ब्रेकिंग न्यूज़

 एसआईआर लोकतंत्र की नींव मजबूत करने वाला महाअभियान : सांसद अग्रवाल

-एसआईआर बूथ विजय की कुंजी : विधायक मूणत
-रायपुर पश्चिम में भाजपा की अहम बैठक में एसआईआर कार्य पर ‘शून्य सहनशीलता’, समयबद्ध निष्पादन पर जोर
 रायपुर। भारतीय जनता पार्टी रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में चल रहे एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन/विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया को प्रभावी और समयबद्ध रूप से पूर्ण करने हेतु रविवार को जिला भाजपा कार्यालय (एकात्म परिसर) में एक व्यापक और महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य एसआईआर कार्य को बिना किसी ढिलाई, त्रुटि या विलंब के सुनिश्चित करना था।
बैठक में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी मोर्चा–प्रकोष्ठ पदाधिकारी, पार्षद, छाया पार्षद, मंडल प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक–सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष, पालक एवं सचिव (बीएलओ-2) सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एसआईआर प्रक्रिया को लोकतंत्र की नींव मजबूत करने वाला महाअभियान बताया और कहा कि शुद्ध और सही मतदाता सूची निष्पक्ष चुनाव की पहली और सबसे महत्वपूर्ण शर्त है। एसआईआर कार्य में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री अग्रवाल ने शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक और बूथ अध्यक्षों को घर–घर जाकर हर मतदाता का सटीक सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि कोई पात्र नागरिक सूची से न छूटे और कोई अपात्र नाम सूची में न बना रहे। इस कार्य को मिशन मोड में पूर्ण करने सभी प्रतिबद्ध हों।
रायपुर पश्चिम के विधायक व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने एसआईआर को बूथ विजय की कुंजी बताया और कहा कि जिस बूथ पर एसआईआर का कार्य बेहतर होगा, पार्टी की आगामी जीत वहीं से सुनिश्चित होगी। कार्यकर्ताओं इस कार्य को केवल सरकारी या पार्टी टास्क न मानें, बल्कि अपनी राजनीतिक साधना और संगठन के प्रति निष्ठा समझकर पूरा करें। एसआईआर के सभी चरण— नाम जोड़ना, हटाना और संशोधन को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए श्री मूणत ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की मानवीय त्रुटि की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। श्री मूणत ने बैठक के दौरान विधायक ने वार्ड–वार कार्यों की समीक्षा की और शक्ति केंद्र प्रभारियों, संयोजकों तथा बूथ अध्यक्षों से एस.आई.आर. प्रगति की विस्तृत रिपोर्टिंग ली। श्री मूणत ने कहा कि इस कार्य की नियमित समीक्षा की जाएगी तथा हर पदाधिकारी अपने क्षेत्र के कार्य हेतु व्यक्तिगत रूप से जवाबदेह होगा। सभी कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू किए जाएँ और समय सीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
रायपुर (शहर) जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि एस.आई.आर. का कार्य संगठनात्मक क्षमता की असली परीक्षा है। यह कार्य तत्काल, अनिवार्य और बिना किसी विलंब के पूरा किया जाना चाहिए, क्योंकि छोटी-सी भी ढिलाई अक्षम्य होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजय शंकर मिश्रा ने एसआईआर को नागरिक दायित्व और पार्टी संकल्प, दोनों बताते हुए कहा कि कार्यकर्ता लोकतंत्र के सजग प्रहरी हैं और उन्हें पूर्ण समर्पण के साथ यह सुनिश्चित करना है कि प्रक्रिया पारदर्शी हो तथा हर पात्र मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित हो। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में एसआईआर की महत्ता पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं से इसे सर्वोच्च प्राथमिकता से, बिना किसी ढिलाई और त्रुटि के संपन्न करने का आह्वान किया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english