दिवाली मिलन में ताश के खेलों का सभी ने लिया आनंद
0- महाराष्ट्र मंडल के वल्लभनगर केंद्र की महिलाओं ने मासिक बैठक में मचाया धमाल
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के वल्लभ नगर केंद्र की महिलाओं ने संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में दिवाली मिलन उत्सव का आयोजन किया। एकादशी होने के कारण महिलाओं ने सर्वप्रथम रामरक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ किया और ताश के पत्तों का मनोरंजक खेलों का भी आनंद लिया। कार्यकारी महिला प्रमुख अपर्णा देशमुख ने बताया कि दिवाली उत्सव हो और ताश के खेल न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। इसलिए इस बार केंद्र की महिलाओं ने ताश के विभिन्न खेलों का आनंद लिया। महिलाओं के लिए कई खेल बिल्कुल नए थे, लेकिन सभी ने इसका भरपूर आनंद उठाया। ताश के खेल में प्रथम आशा द्वितीय कांचन पुसदकर व तृतीय अमरजीत रहीं। फिर सभी ने स्वादिष्ट नाश्ते का आनंद लिया।
इस अवसर पर मानसी विठालकर, शुभांगी आप्टे, अर्चना जतकर, सुहानी पवार, हर्षा, प्रतिमा आगलावे, वैभवी चौधरी, शुभदा अगस्ती, वंदना पाटील, लीना केलकर, शोभा पाटील, सुलु हर्डीकर, श्वेता, मंजूषा चिलमवार, रोहिणी चिमोटे, उषा काकडे, सुवर्णा कस्तुरे, नंदा अगस्ती, सीमा तिघा , सुरेखा मेघावाले, आशा बरेवार , प्राजक्ता पुसदकर, अनिता उमाडे, प्रीति केसकर, विजया चौधरी और शोभा ठाडा उपस्थित रहीं।










.jpg)

Leave A Comment