20 नवंबर से 9 दिसंबर 2025 तक देशभर में मनाया जाएगा ‘ऑडिट दिवस कार्यक्रम
रायपुर। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) का कार्यालय 20 नवंबर से 9 दिसंबर 2025 तक ऑडिट दिवस कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इस आयोजन का उद्देश्य नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक संस्था की स्थापना का स्मरण करना और लोक प्रशासन में पारदर्शिता, जवाबदेही तथा सुशासन को सुदृढ़ करने में लेखा परीक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना है। प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला ऑडिट दिवस भारत के सर्वोच्च ऑडिट संस्थान के योगदान को सम्मानित करता है, जिसने सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन और शासकीय ईमानदारी को मजबूती प्रदान की है।
इस अवधि के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं, जिनमें भाग लेने के लिए विशिष्ट अतिथियों एवं हितधारकों को आमंत्रित किया गया है। 20 नवंबर 2025 को होने वाले उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के माननीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
26 नवंबर 2025 को वित्त मंत्री कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक संस्था की गौरवशाली परंपरा तथा संस्थागत महत्त्व पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
27 नवंबर 2025 को “लोक सेवाओं में जवाबदेही” विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें लोक लेखा समिति, लोक उपक्रम समिति, स्थानीय निकाय पीआरएसी तथा विभिन्न विभागों के सचिव आमंत्रित हैं। कार्यशाला का उद्देश्य शासन में जवाबदेही की प्रणालियों को और सुदृढ़ करने के उपायों पर विचार-विमर्श करना है।
समापन समारोह 8 या 9 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसका अंतिम निर्धारण राज्यपाल महोदय की सुविधा के अनुसार किया जाएगा।











.jpg)

Leave A Comment