इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम के जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक का समापन
0- खेल एक साधना है जिससे भविष्य को बेहतर बना सकते हैं - अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी
0- उम्दा प्रदर्शन कर जगदलपुर ब्लॉक ने जीता ओव्हरऑल चैंपियनशिप का खिताब
जगदलपुर। जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक का समापन समारोह आज रविवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में हुआ। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी के मुख्य आतिथि के रूप उपस्थित थे। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर ओलंपिक ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करता है। स्पर्धा में हार-जीत से अधिक खेल भावना के साथ अपनी सक्रिय सहभागिता निभाना ज्यादा मायने रखता है। खेल के क्षेत्र आप सभी नाम कमाएं, खेल एक साधना है जिससे भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। इस आयोजन से न केवल खेल भावना को बढ़ावा मिलता है, बल्कि खिलाडिय़ों को अपने जीवन में अनुशासन और हार-जीत के महत्व को समझने का अवसर मिलता है।
विजेता खिलाड़ी अपने खेल विधा में अच्छे खिलाडिय़ों से सिख सकते हैं। आरंभ में कलेक्टर हरिस एस ने स्वागत उदबोधन देते हुए बताया कि बस्तर ओलंपिक 2025 के तहत 22 नवंबर को जूनियर वर्ग का और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता 23 नवंबर को आयोजित किया गया। विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों ने जिला स्तरीय आयोजन में भाग लिया। जिला स्तर पर 11 खेलों में वॉलीबॉल, कराते, वेटलिफ्टिग, फुटबॉल, बैडमिंटन की प्रतियोगिता इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में एवं कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, आर्चरी, रस्साकसी की प्रतियोगिता क्रीड़ा परिसर धरमपुरा में आयोजित की गई। हॉकी की प्रतियोगिता खेलो इंडिया सेंटर पण्डरीपानी सम्पन्न हुई। वेटलिफ्टिंग एवं हॉकी की प्रतियोगिता, सीधे जिला स्तर पर आयोजित की गई। जिला स्तरीय इस आयोजन में खिलाडिय़ों निर्णायक, कोच, मैनेजर सहित कुल 1999 बालक, बालिका, महिला एवं पुरुष खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक में सभी विधाओं में उम्दा प्रदर्शन कर जगदलपुर विकासखण्ड ने ओव्हरऑल चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया। कार्यक्रम विजेता टीमों और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।






.jpg)



.jpg)


Leave A Comment