युवक की हत्या कर शव को बंद पेट्रोल पंप के टैंक में फेंका, 2 आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव। जिले के घुमका के ग्राम टूरीपार में युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस से सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान टुरीपार निवासी 42 वर्षीय अशोक वर्मा के रुप में की गई है।
घुमका थाना प्रभारी विनय परमार ने बताया कि मृतक 19 अगस्त से लापता था। जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट स्वजन ने थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि मृतक को राजनांदगांव में डोंगरगांव क्षेत्र के बरबसपुर निवासी रुपधर गोस्वामी और मुड़पार निवासी रेखालाल साहू के साथ देखा गया था। मृतक ने राजनांदगांव के किसी ज्वेलर्स में सोने के झुमका को गिरवी रखा था। यह झुमका रुपधर गोस्वामी की पत्नी का था। मृतक और आरोपित गिरवी रखे झुमका को छुड़वाने आए थे। लेकिन पैसा नहीं होने के कारण झुमका को नहीं छुड़वा पाए। इसके बाद तीनों राजनांदगांव से मोहारा भट्टी शराब पीने चले गए। शराब पीने के बाद तिलई-खैराझिटी होते हुए कलडबरी पहुंचे। इसी बीच झुमका को छुड़ाने को लेकर रुपझर और अशोक वर्मा के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद आरोपित रुपझर और रेखालाल, अशोक को कलडबरी जंगल ले गए। जंगल में रुपधर ने गला को दबाया। वहीं आरोपी रेखालाल ने अशोक के सिर को पत्थर से कुचल दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी वापस अपने घर आ गए। वहीं शव को जंगल में ही छोड़ दिया। रात होने के बाद आरोपित रेखालाल कलडबरी के जंगल पहुंचा और शव को उठाकर कलडबरी चौक स्थित बंद पड़े पेट्रोल के टैंक में ले जाकर डाल दिया। घुमका थाना प्रभारी विनय परमार ने बताया कि दोनों आरोपित के खिलाफ पुलिस ने धारा 302, 201, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है।
करीब एक वर्ष पूर्व से रूपधर गोस्वामी का मकान ग्राम खैरा में बना रहा था। रूपधर गोस्वामी हाल ही में अपने परिवार के साथ ग्राम टुरीपार में अपने साथी पुरूषोत्तम वर्मा घर रह रहा था। आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अशोक वर्मा बिना बताए रूपधर के पत्नी के सोने के झुमके को गिरवी रखने की बात सामने आने से काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहा था और शराब पीने की इच्छा जाहिर की जिस पर तीनों स्कूटी से ही वहां से निकलकर मोहारा शराब भ_ी पहुंचे और उन्होंने शराब पी। उसी दौरान रूपधर ने अपने मोबाईल से ग्राम टुरीपार के पुरुषोत्तम वर्मा और खैरा निवासी गुन्ना पटेल को भी मोहारा शराब म_ी बुलाया। फिर पांचों मिलकर शराब सेवन कर वापस घर जाने लगे। आरोपी रूपधर गोस्वामी, अशोक वर्मा व आरोपी रेखालाल साहू तीनों मोपेड से एक साथ आ रहे थे। रास्ते में अशोक वर्मा का आरोपी रूपधर गोस्वामी एवं आरोपी रेखालाल से सोने के झुमके को गिरवी रखने की बात को लेकर बहुत विवाद हुआ । विवाद बढऩे पर आरोपियों रूपधर गोस्वामी और रेखालाल साहू ने मिलकर अशोक वर्मा की हत्या करने की योजना बनाई और अशोक वर्मा को बरगाही कलडबरी के मध्य जंगल की और ले जाकर उसे शराब पिलाई। उसके बाद आरोपी रूपधर गोस्वामी ने अशोक वर्मा के गर्दन को दबाया और आरोपी रेखालाल ने अशोक वर्मा के सिर पर पत्थर से वारकर हत्या कर दी। वहीं मृतक के मोबाइल को तालाब में फेंक दिया। फिर पुरुषोत्तम के घर जाकर रात में खाना खाया। घटना के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी। रात में ही टुरीपार से आरोपियों रूपधर और रेखालाल स्कूटी में सवार होकर घटना स्थल बरगाही - कलडबरी के मध्य जंगल पहुंचे और लाश को लेकर कलडबरी चौक स्थित बंद पड़े पट्रोल पंप पहुंच गए। फिर वहा की खाली टंकी में लाश डाल दी और ढक्कन बंद कर दिया।
Leave A Comment