एमपी से शराब की तस्करी, दस पेटी के साथ दो गिरफ्तार
राजनांदगांव । पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से लग्जरी कार में शराब का अवैध परिवहन करने वाले दो आरोपितों को चिचोला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने दस पेटी एमपी की विदेशी शराब बरामद की है। चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पाटेकोहरा आरटीओ बेरियर के पास नाकाबंदी की गई थी। संदेही वाहन को रोकने को प्रयास भी किया गया, लेकिन पुलिस को देख आरोपित शराब तस्कर भागने लगे। जिसे घेराबंदी कर कार को रोका गया। उन्होंने बताया कि आरोपित कार एमएच 49 एई 2767 के चालक चिचोला के ग्राम नारायणगढ़ निवासी गोविंद साहू (23 वर्ष) और उसके साथी डोंगरगढ़ बुधवारी पारा वार्ड 13 एकता चौक के पास रहने वाले कंवलजीत भाटिया (38 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए हैं।
पुलिस ने बताया कि देवरी महाराष्ट्र की ओर से सफेद रंग की कार में बड़ी मात्रा में शराब परिवहन होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने पाटेकोहरा आरटीओ बेरियर के अलावा बोरतलाब, बागनदी व छुरिया पुलिस की मदद से भी नाकाबंदी पाइंट लगाई थी। तभी रामपुर पाटेकोहरा बेरियर के पास संदेही कार को आते देखा गया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगे। आरोपितों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया।
निरीक्षक उमेश बघेल ने बताया कि कार को रोककर पूछताछ की गई। आरोपितों द्वारा ठीक तरह से जवाब नहीं देने पर कार की जांच की गई। पीछे सीट व डिक्की में दस पेटी अलग-अलग ब्रांड की शराब डंप मिली। जिसकी कुल कीमत दो लाख 28 हजार रुपये है। आरोपितों से शराब के साथ 15 लाख रुपये कीमती वाली कार एमएच 49 एई 2767 को जप्त किया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
Leave A Comment