प्रशासन गांव की ओर: सुशासन सप्ताह अंतर्गत कोना, देवरहट व सिलतरा में शिविर का हुआ आयोजन
-25 दिसंबर तक होगा चलेगा अभियान
-तीनों विकासखण्डों के ग्रामों में होगा शिविरों का आयोजन
मुंगेली । प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार के मार्गदर्शन में “प्रशासन गांव की ओर” थीम पर 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए गांवों में शिविरों के माध्यम से शासन की योजनाओं का त्वरित लाभ, जरूरी प्रमाण-पत्रों की सुविधा, तथा जन शिकायतों का निवारण करना है।
अभियान अंतर्गत कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में आज मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम कोना, लोरमी विकासखण्ड के ग्राम देवरहट और पथरिया विकासखण्ड के ग्राम सिलतरा जोन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकमल सिंह परिहार, पवन पाण्डेय, देवचरण भास्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुंगेली एसडीएम अजय शतरंज और अन्य अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और पात्र आमजनों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य, श्रम, मत्स्य, पशुपालन, पीएचई, महिला एवं बाल विकास, राजस्व सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आमजनों को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही आवास पीएम आवास के हितग्राहियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी प्रदान कर लाभान्वित किया गया।
शिविर में मांग से संबंधित 280 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, इनमें 75 का मौके पर ही निराकरण किया गया और शेष ओवदनों का भी नियमानुसार निराकरण किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम कोसमा के अभिषेक यादव ने बताया कि सुशासन तिहार अंतर्गत आज के शिविर में आवेदन करने पर मत्स्य जाल प्रदान किया गया है, जिससे उन्हें मछली रखने में आसानी होगी। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह ग्राम दाउकापा के किसान सुरेश वाद्यकार ने बताया कि शिविर में आवेदन करने पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और योजना का लाभ दिलाया गया। उन्होंने शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताया।
20 दिसम्बर को कंतेली में होगा शिविर का आयोजन
“प्रशासन गांव की ओर” थीम पर सुशासन सप्ताह अंतर्गत 20 दिसम्बर को मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम कंतेली में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी और लाभ उठाने प्रेरित किया जाएगा।





.jpg)
.jpg)

.png)


.jpeg)

Leave A Comment