नगर निगम द्वारा सड्डू ,, कचना , पत्रकार कॉलोनी में सभी लीकेज की मरम्मत और संधारण कार्य
रायपुर - कचना स्थित ई.डब्ल्यू.एस. कालोनी (पत्रकार कालोनी) में रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 9 की जल विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। कालोनी में बोरवेल के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाता है। जिसमें ब्लॉक 1. 2. 3. 4. 5 में गंदा पानी आता हुआ प्रतीत हुआ। कालोनी में मुख्य पाईप लाईन का जी.आई. (03 इंच) जो हाऊसिंग बोर्ड द्वारा 12 वर्ष पहले बिछाई गई थी, वर्तमान में उक्त पाईप लाईन कई स्थानों पर जर्जर हो गयी है। जर्जर होने के कारण पाईप से लिये गये घरेलू नल कनेक्शनों में गंदा पानी आ रहा था। स्थल पर ब्लॉक नं.-4, 5 के पास टूटे हुए नल कनेक्शन को संधारण / मरम्मत कर दिया गया है। साथ ही ब्लॉक-1, 2 एवं 3 में मुख्य पाईप लाईन एवं नल कनेक्शन की भी मरम्मत करवा दी गयी है। वर्तमान में ब्लॉक-4 एवं 5 में पानी साफ आ रहा है। ब्लॉक-1, 2 एवं 3 में संधारण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। चूंकि हाऊसिंग बोर्ड द्वारा बिछाई गई पाईप लाईन पुरानी है एवं कालोनी में डिस्ट्रीब्यूशन व्यवस्था सही नहीं होने के कारण कालोनी के लिए नवीन पाईप लाईन एवं डिस्ट्रीब्यूशन व्यवस्था हेतु प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है।
सड्डू स्थित हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में सेक्टर-3, 5. 8 में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 9 की जल विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। कालोनी में मुख्य पाईप लाईन, जो हाऊसिंग बोर्ड द्वारा 12 वर्ष पहले बिछाई गई थी, वर्तमान में उक्त पाईप लाईन कई स्थानों पर जर्जर हो गयी है। जर्जर होने के कारण पाईप से लिये गये घरेलू नल कनेक्शनों में गंदा पानी आ रहा था। स्थल पर पाये गये सभी लीकेज की मरम्मत /संधारण कार्य करा दिया गया है।
कचना ईडब्ल्यूएस कॉलोनी पत्रकार कॉलोनी और सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रायपुर नगर निगम जल विभाग द्वारा पानी की गुणवत्ता का लगातार परीक्षण किया जा रहा है।










.jpg)
Leave A Comment