नगर निगम ने अनुपम नगर क्षेत्र के मार्ग की सफाई करवाकर जनशिकायत का किया निदान
रायपुर- अनुपम नगर क्षेत्र की स्वच्छता सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए रायपुर नगर निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप द्वारा दिए गए आदेशानुसार और नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही के निर्देशानुसार संबंधित क्षेत्र के जोन स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल स्थल निरीक्षण कर आवश्यक सफाई कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देश के परिपालन में संबंधित जोन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अनुपम नगर मार्ग, टीवी टावर के पीछे स्थित कचरे के अंबार एवं मवेशियों की समस्या का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही की गई है। संबंधित स्थल से नगर पालिक निगम रायपुर की सफाई टीम और स्वच्छता वाहनों के माध्यम से संपूर्ण कचरे की सफाई कर दी गई है। अब वह स्थान पूरी तरह से स्वच्छ है। मार्ग पर अवरोध उत्पन्न कर रहे मवेशियों को वहां से हटा दिया गया है एवं आवारा पशुओं को रोकने हेतु क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। भविष्य में वहां कचरा न फैलाया जाए, इसके लिए स्थानीय निवासियों को जागरूक किया गया है एवं संबंधित स्वच्छता निरीक्षक को नियमित निगरानी हेतु निर्देशित किया गया है।










.jpg)
Leave A Comment