नगर निगम जोन 5 ने गंदगी फैलाने पर 12 फल ठेले, पान दुकान वालो पर 5200 रू. जुर्माना किया
रायपुर - आज नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीर सागर नायक के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 5 क्षेत्र अंतर्गत भक्त माता कर्मा वार्ड कमांक 67 क्षेत्र अंतर्गत सडक किनारे पान ठेला फल दुकान, समोसा चाट दुकान लगाकर सडक पर गंदगी फैला रहे संबंधित 12 दुकानदारो पर नगर निगम जोन 5 स्वास्थ्य विभाग द्वारा औचक निरीक्षक कर स्थल पर कुल 5200 रू. जुर्माना जोन 5 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक श्री दिलीप साहू, श्री प्रेम मानिकपुरी एवं नगर निगम जोन 5 स्वास्थ्य विभाग के श्री वनीष दुबे की उपस्थिति में संबंधित दुकानदारों को भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए किया गया एवं नगर निगम जोन 5 स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त स्वच्छता संबंधी जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया. इसके साथ ही सड़क पर कब्जा कर व्यवसाय कर रहे लगभग 5 ठेलों को सड़क से हटाकर मार्ग को कब्जा मुक्त किया गया।










.jpg)
Leave A Comment