मानसिक स्वास्थ्य हेतु समग्र कल्याण कार्य योजना के संबंध में समिति की बैठक सम्पन्न
दुर्ग/ विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समग्र कल्याण हेतु कार्य योजना तैयार करने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शैक्षणिक संस्थाओं, स्कूली विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोदर्पण पहल हेतु शासन के निर्देशों के परिपालन एवं विद्यार्थियों के समग्र कल्याण हेतु कार्ययोजना तैयार करने पर रायसुमारी की गई। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों के संबंध में कार्ययोजना बनाकर मार्गदर्शी निर्देशों के तहत् कार्यवाही सुनिश्चित करने और मनोदर्पण की हेल्प लाईन नंबर 8448440632 का सभी शैक्षणिक संस्थाओं में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री बीके दुबे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री अविनाश श्रीवास, सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी, उप संचालक समाज कल्याण श्री ए.पी. गौतम, डीपीओ श्री आर.के. जामुलकर, सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती सीमा नायक एवं विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


.jpeg)









Leave A Comment