'फिर भी दिल हैं हिन्दुस्तानी...’ की शानदार प्रस्तुति के साथ मनाया गणतंत्र पर्व
- महाराष्ट्र मंडल के शंकर नगर बाल वाचनालय में देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों से सराबोर रहा गणतंत्र पर्व
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के बाल वाचनालय व उद्यान में रानी पद्मावती स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां गणतंत्र दिवस पर्व को देशभक्तिपूर्ण बना दिया। मासूमों की ‘फिर भी दिल हैं हिंदुस्तानी...’ की शानदार प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी। वहीं ‘संकल्प बोल के, हम तो निकल पड़े, हर द्वार खोल के, गगन कहे, विजय भव...’ गीत के साथ बच्चों ने गणतंत्र पर्व के उत्साह को दोगुना कर दिया।
इससे पूर्व शंकर नगर वार्ड के पार्षद राजेश गुप्ता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प प्रबुद्ध परिषद प्रज्ञा प्रवाह के प्रांत सह संयोजक आदित्य तामस्कर ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत गाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आदित्य तामस्कर ने बच्चों से पूछा कि घर पहुंचने पर जूते कहा उतारते हो, बैग कहा रखते हो, ड्रेस कहा रखते हो। बच्चों ने सभी के लिए एक निश्चित स्थान होने की बात एक साथ कही। उन्होंने कहा कि यह नियम घर के बड़ों ने इसलिए बनाए हैं कि आपके अंदर अनुशासन आए। यही अनुशासन हमें आगे चलकर बहुत काम आता है।
पार्षद राजेश गुप्ता ने कहा कि आज हम संविधान के लागू होने का दिवस मना रहे हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि घर से गाड़ी में अपने परिजनों के साथ निकलते समय उन्हें हेलमेट पहनने और यातायात नियमों के पालन करने के लिए टोकना शुरू करें। यह नियम हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं है।
इस अवसर पर शुभदा गिजरे और शंकर नगर बाल वाचनालय प्रभारी रेणुका पुराणिक ने गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पहुंची मंडल उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल ने महाराष्ट्र मंडल के सेवाभावी कार्यों के साथ मंडल के नए प्रकल्प सियान गुड़ी की जानकारी दी। इस अवसर पर युवा समिति के समन्वयक विनोद राखुंडे, श्याम दलाल, मधुरा भागवत, शुभम् पुराणिक समेत मंडल के अनेक सभासद, रानी पद्मावती स्कूल का स्टाफ व आमजन उपस्थित रहे।










.jpg)

Leave A Comment