ब्रेकिंग न्यूज़

उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित हुए शिक्षक एवं शिक्षादूत

सुकमा। जिला मुख्यालय सुकमा में शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम शबरी आडोटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तर पर चयनित शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को श्रीफल, साल, प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री हरिश कवासी, अध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षादूतों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक निर्भीक होकर विद्यार्थियों को शिक्षा दें। उनके साथ कठोर परिश्रम करें ताकि वे परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देकर जिले का नाम रोशन कर सकें।
कलेक्टर श्री हरिस. एस ने कहा कि जिला प्रशासन जिलेवासियों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्रदान करने हर संभव प्रयास कर रही है।इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बेहतर परिणाम के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विश्व में हो रहे नवाचारों को अपनाते हुए अध्यापन कार्य कराए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे प्रारंभ में ही विद्यार्थियों की शैक्षणिक क्षमता की पहचान कर उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे तो उनका भविष्य अवश्य उज्जवल होगा।जिसमें शिक्षकों में श्री गंगाधर राणा, शिक्षक, माध्यमिक शाला कुडकेल, श्रीमति टी नागवेनी, शिक्षक एल बी,शास बालक आवासीय हाई स्कूल पोटाकेबिन कोंटा, श्री देवेन्द्र कुमार भास्कर, शिक्षक एल बी, माध्यमिक शाला किंदरवाड़ा और शिक्षादुत सम्मान से श्रीमती सविता उसेंडी, प्रधान पाटक, प्राथमिक शाला रामाराम, श्रीमती जयमाला, प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला गोलागुडा, श्री पूरनलाल नवरत्न, सहा शिक्षक, ज्ञान ज्योति केंद्र मड़ियारास, श्री विश्वजीत मण्डल, सहा शिक्षक एल बी शास कन्या माध्यमिक शाला कोंटा, श्री सेमल वीरबाबू सहा शिक्षक एल बी, प्राथमिक शाला मनीकोंटा कन्नापारा, श्रीमती संध्या ठाकुर, सहा शिक्षक एल बी, कन्या आश्रम भेजी, श्रीमती चंद्रिका कोठारी ,प्रधानाध्यापक एल बी प्राथमिक शाला पेरमारास, श्री गौतम कुमार साहू, प्रधानाध्यापक एल बी, प्राथमिक शाला सुभाषपारा, श्री ओम कुमार, प्रधानाध्यापक एल बी, प्राथमिक शाला जरलोडीह को सम्मानित किया गया।
ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में श्री राजेश नारा, सदस्य छ. ग. योग आयोग, मान. श्रीमती मौसम जया,अध्यक्ष, नगर पंचायत कोंटा, मान. श्रीमती बबीता माड़वी, अध्यक्ष नगर पंचायत दोरनापाल, मान. श्रीमती देवली बाई, अध्यक्ष, जनपद पंचायत छिंदगढ़, मान. श्रीमती आयशा हुसैन, उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सुकमा, मान श्री नाजीम खान, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत छिंदगढ़ एवम जिला शिक्षा अधिकारी श्री नितिन दंडसेना, डी. एम. सी. सुकमा , श्री श्यामसुंदर सिंह चौहान, ए पी सी आशीष राम,प्रदीप नायर,बैशु मरकाम, सीताराम राणा, रेशमा कसीम, बीइओ कमलेश श्रीवास्तव, एस आर देवांगन, राव, खंड स्रोत समन्वयक  अल्फ्रेड सुना,वसीम खान, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रफुल डेनियल, चंद्रशेखर सोरी, संकुल समन्वयक लोकेंद्र नायक, फिरोज खान,दीपक बारसे अलबर्ट टोप्पो, निखिल सुना, सी एच वी राव, कुलेश्वर साहू,दिनेश उसेंडी,  तेटा, हिरमा सोढी, सोभा राम पटेल, राम सिंह नायक, सोम्ला नायक, भारत यादव, नागेश राव , भारत स्काउट गाइड की ओर से अर्पना राय, शिरोमणि शामुयाल,शशि कला, आकाश बिसाई , टंडन, एनसीसी के अनिलपाल, मुकेश शर्मा श्रीमती टी डी दास द्वारा मंच का संचालन किया गया शिक्षक शिक्षिकाए एवम बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार- 2023 राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2023 के लिए 52 शिक्षकों के नाम की घोषणा आज राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने की। चयनित शिक्षकों को आगामी वर्ष शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। सुकमा जिले की प्रधान पाठक श्रीमती जयमाला और श्री हपका मुत्ता आगामी वर्ष शिक्षक दिवस पर सम्मानित होंगे ।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english