राजनांदगांव जिले में अब तक 37 ने लिया नामांकन फार्म और पांच ने जमा किया
- राजनांदगांव के लिए सर्वाधिक 16 लोगों ने लि नामांकन फार्म
राजनांदगांव ।नामाकंन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को जिले के राजनांदगांव सहित डोंगरगढ़, डोंगरगांव व खुज्जी विधानसभा सीट के लिए अब तक 37 लोगों ने नामांकन पत्र लिया है। वहीं पांच अभ्यर्थियों ने दूसरे दिन नामांकन पत्र जमा भी किया है। सर्वाधिक 16 फार्म राजनांदगांव सीटे के लिए जारी हुए हैं। जमा होने के मामले में भी यह सबसे आगे है। पांच में से तीन फार्म राजनांदगांव से ही हैं। बुधवार को कांग्रेस की नामांकन रैली है। उस दिन भी बड़ी संख्या में फार्म जमा होने की संभावना है।
बता दें कि 13 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि सोमवार को डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) के लिए नौ, राजनांदगांव के लिए 16 और विधानसभा क्षेत्र 76 -डोंगरगांव के लिए आठ व खुज्जी के लिए चार लोगों ने नामांकन फार्म लिया है। इसके अलावा पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा भी किया है। इसमें राजनांदगांव विधानसभा के लिए भाजपा के अभ्यर्थी डा. रमन सिंह, कांग्रेस के गिरीश देवांगन व निर्दलीय दीपा रामटेके, डोंगरगढ़ विधानसभा सीट के लिए भाजपा के अभ्यर्थी विनोद खांडेकर ने नामांकन फार्म जमा किया है। इसी तरह डोंगरगांव विधानसभा के लिए भाजपा के भरत लाल वर्मा ने नामांकन फार्म जमा किया है। उप निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि सोमवार को खुज्जी विधानसभा के लिए किसी भी व्यक्ति ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया है।
इधर मोहला-मानपुर विधानसभा के लिए सोमवार को दो अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया । जिसमें कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी और गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से राजेंद्र कुमार उसारे शामिल है। नामांकन प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चलेगी। दो दिनों में पांच अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया है। लेकिन अभी तक किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन जमा नहीं किया है।


.jpg)






.jpg)
.jpg)



Leave A Comment