राजनंदगांव से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी का नामांकन निरस्त
राजनंदगांव ।राजनंदगांव से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रत्याशी सतुल आलम का नामांकन संवीक्षा के दौरान निरस्त कर दिया गया। फॉर्म निरस्त किए जाने का कारण प्रस्तावक का हस्ताक्षर नहीं होना बताया गया है। आलम ने केवल एक सेट में ही फॉर्म जमा किया था और उसमें भी त्रुटि होने के कारण उन्हें दूसरा अवसर नहीं मिल पाया। समसुल आलम का आरोप है कि उनके नामांकन फॉर्म को रिटर्निंग अफसर ने जानबूझकर सत्ताधारी दल को लाभ दिलाने के लिए निरस्त किया है। इस बारे में राजनंदगांव विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर अरुण वर्मा का कहना है कि सभी नामांकन पत्रों की विधिवत जांच की गई। सारवान त्रुटि पाए जाने के कारण उक्त नामांकन पत्र को निरस्त किया गया है।
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 41 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें से 6 का फॉर्म निरस्त हो गया। इस तरह अब कुल 35 प्रत्याशी मैदान में है। 23 को नाम वापसी है। उसके बधाई प्रत्याशियों की वास्तविक संख्या स्पष्ट हो सकेगी।
अब विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यार्थियों की संख्या -
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 - डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) से 13 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 35 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 15 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77- खुज्जी से 10 अभ्यर्थी है।

.png)
.jpg)






.jpg)
.jpg)



Leave A Comment