धमतरी जिला: तीन सीटों के लिए पहले दिन 15 लोगों ने खरीदे नामांकन फार्म
धमतरी। जिले के तीन सीटों में द्वितीय चरण के तहत विधानसभा चुनाव होना है, इसके लिए 21 अक्टूबर से नामांकन फार्माें की बिक्री शुरू हो गई। पहले ही दिन विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 15 लोगों ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन फार्म खरीदे। इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में लोगों की गहमा-गहमी रहा। सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट प्रवेश मार्ग से लेकर नामांकन फार्म बिक्री कक्ष व जमा कक्षों में पुलिस अधिकारी व जवान बड़ी संख्या में तैनात रहे।
कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर धमतरी में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर की सुबह 11 बजे से नामांकन फार्माें की बिक्री एक ही परिसर में विधानसभा क्षेत्र सिहावा, धमतरी और कुरूद के लिए तीन अलग-अलग काउंटर में शुरू हुई।कलेक्ट्रेट कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र सिहावा, धमतरी और कुरूद के लिए रिटर्निंग आफिसर कक्ष अलग-अलग बनाया गया है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा के लिए कक्ष क्रमांक नौ, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद के लिए 25 और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58 धमतरी के लिए कक्ष क्रमांक तीन बनाए गए है, जहां सुरक्षा के बीच नामांकन फार्म जमा होंगे। तीनों कक्षों में रिटर्निंग आफिसर धमतरी, कुरूद और सिहावा के एसडीएम को बनाए गए है। वहीं तीन काउंटरों पर मतदाता सूची अवलोकन की सुविधा है। 30 अक्टूबर तक नामांकन फार्म जमा लिए जाएंगे। 31 को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। दो नवंबर तक नाम वापसी के लिए समय निर्धारित है। 17 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना होगी।





.jpg)


.jpg)





Leave A Comment