आब्जर्वर से कर सकते हैं शिकायत
राजनांदगांव । विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र 78 के लिए भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त जनरल आब्जर्वर शकील अहमद, पुलिस आब्जर्वर विनोद कुमार व व्यय आब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल निर्वाचन गतिविधियों पर नजर रखने अौर पर्यवेक्षण करने पहुंच गए हैं। तीनो आब्जर्वर मानपुर रेस्ट हाऊस में रूके हैं। जनरल आब्जर्वर शकील अहमद का संपर्क नंबर 7587016482 व 6264692133 है। वहीं पुलिस आब्जर्वर विनोद कुमार से 7587076483, 9770382778 और व्यय आब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल से 7578016484, 6265987998 पर संपर्क कर सकते हैं। आब्जर्वर विधानसभा अंतर्गत निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने निर्वाचन गतिविधियों पर नजर रखेंगे। निर्वाचन संबंधी कार्यों का पर्यवेक्षण करेगें। निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की शिकायत होने पर लोग आब्जर्वर के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर शिकायक कर सकते हैं। तीनों आब्जर्वर से मिलने के लिए समय निर्धारित भी किया गया है। इसके अनुसार पुलिस आब्जर्वर विनोद कुमार से पोलिस कैंप आफिस मानपुर में सोमवार से शनिवार को सुबह दस से 11 बजे और शाम पांच बजे से शात सात बजे तक मिल सकते हैं। इसी तरह जनरल आब्जर्वर शकील अहमद व व्यय आब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल से सोमवार से शनिवार को मानपुर रेस्ट हाउस में सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक किसी प्रकार की शिकायत के लिए मिल सकते हैं।


.jpg)






.jpg)
.jpg)



Leave A Comment