कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया युवक
अंबागढ़ चौकी । विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने हर रास्तों पर चौकसी बढ़ा दी है। शराब की अवैध बिक्री व परिवहन सहित अन्य नशीले पदार्थों के परिवहन के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एक ऐसा ही मामला अंबागढ़ चौकी ब्लाक के चिल्हाटी थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां चिल्हाटी पुलिस ने एक युवक को दस लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शराब की अवैध बिक्री व परिवहन मामले में पुलिस की लगातार कार्रवाई को लेकर शराब कोचियों में हड़कंप मचा हुआ है। चिल्हाटी पुलिस ने बताया कि ग्राम मुंजाल निवासी रूपेश धुर्वे को रंगे हाथ कच्ची महुआ शराब की बिक्री करते पकड़ा गया है। आरोपित रूपेश धुर्वे अपने घर के गांव में ही कच्ची शराब रखकर अवैध तरीके से बिक्री कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मुंजाल पहुंची और आरोपित को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सुशील त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री और जुआ सट्टा पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।


.jpg)






.jpg)
.jpg)



Leave A Comment