पांच किलो गांजा के साथ पकड़े गए तीन आरोपी
राजनांदगांव । शहर के पेंड्री ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास लालबाग पुलिस और साइबर की टीम ने घेराबंदी कर गांजा के साथ तीन आरोपितों को धर दबोचा है। तीनों आरोपितों के पास से पुलिस ने पांच किलो गांजा और मोटर साइकिल के साथ डेढ़ लाख रुपये बरामद किया है। लालबाग थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने पेंड्री ट्रांसपोर्ट नगर चौक में रेड कार्रवाई की। पुलिस को देख आरोपित भागने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपित ओडिसा जिला बलांगीर डंडा मुंडा के ग्राम मलपरा निवासी जिबरधन बारिक (32 वर्ष), दुर्ग रायपुर नाका डीएसएस कालोनी मकान नंबर 55 वार्ड 47 में रहने वाले धनेश कुमार (43 वर्ष) और दुर्ग विवेकानंद नगर सड़क व स्ट्रीट नंबर एक निवासी धीरज कुमार रामटेके (47 वर्ष) ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास बड़ी मात्रा में गांजा लेकर ग्राहक ढूंढ रहे थे। आरोपितों ने गांजा बेचकर करीब डेढ़ लाख रुपये रखा था। चौक पर आरोपितों की संदिग्ध गतिविधियों को देख पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम साइबर टीम के साथ पेंड्री ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची, जहां संदिग्धों पर नजर रखकर घेराबंदी की गई। पुलिस को देख आरोपित वहां से भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आरोपित पुलिस की घेराबंदी में आ गए। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर गांजा की अवैध बिक्री व परिवहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।


.jpg)






.jpg)
.jpg)



Leave A Comment