पर्यवेक्षक पहुंचे निर्वाचन अधिकारी कक्ष
राजनांदगांव।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विधानसभा डोंगरगढ़ व राजनांदगांव के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एम मल्लिकार्जुन नायक और विधानसभा डोंगरगांव व खुज्जी के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक मुकेश कुमार व पुलिस प्रेक्षक नीलाभ किशोर ने रिटर्निंग अधिकारी कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों से विधानसभा निर्वाचन के लिए अब तक की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। सामान्य प्रेक्षक ने अभ्यर्थियों के निर्वाचन प्रतिनिधियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कहा। साथ ही रिटर्निंग अधिकारियों को आयोग के निर्वाचन संबंधी नियमों तथा दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया।
चेक पोस्ट का किया निरीक्षण
व्यय प्रेक्षक डा. ललिता कुमारी ने विधानसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष कराने के लिए डोंगरगांव व खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के डोंगरगांव, छुरिया तथा मोहड़ के वीएसटी एवं वीवीटी टीम निरीक्षण किया। उन्होंने स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा संधारित पंजियों का अवलोकन किया और सदस्यों से पूछताछ कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निगरानी दलों के सदस्यों से वाहनों के गतिविधियों पर चौकस निगाह रखने के निर्देश दिए।


.jpg)






.jpg)
.jpg)



Leave A Comment