पेड न्यूज पर रखी जा रही पैनी नजर
राजनांदगांव। विधानसभा चुनाव के दौरान सभी प्रकार की गतिविधियों के साथ ही इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया की भी निगरानी की जा रही है। राजनीतिक विज्ञापनों सहित पेड न्यूज पर पैनी नजर रखी जा रही। प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया का निरंतर अवलोकन किया जा रहा है। इसी कड़ी में निर्वाचन प्रेक्षकों ने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) व राजनांदगांव के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक एम मल्लिकार्जुन नायक और विधानसभा क्षेत्र डोंगरगांव व खुज्जी के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक मुकेश कुमार तथा पुलिस प्रेक्षक नीलाभ किशोर ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का अवलोकन किया।
निर्वाचन प्रेक्षकों ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के तहत स्थापित इलेक्ट्रानिक मीडिया अवलोकन करने वाली टीम से विभिन्न टीवी चैनलों सहित स्थानीय केबल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों एवं राजनीतिक विज्ञापनों तथा पेड न्यूज के संबंध जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने प्रिंट मीडिया के तहत अखबारों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापन सहित अन्य पेड न्यूज की भी जानकारी ली और अब तक किए गए अनुवीक्षण कार्यों का अवलोकन किया।


.jpg)






.jpg)
.jpg)



Leave A Comment