संजय नगर के अवैध कब्जे पर चला निगम का बुलडोजर
- सडक़ पर बना रखी थी 12 पक्की दुकानें
रायपुर। रायपुर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम की कार्यवाही आज भी जारी रही। निगम टीम ने संजय नगर में धावा बोला और डामर सडक़ के आधे हिस्से पर नींव डालकर अवैध रूप से बनाई गई 12 दुकानों को धाराशाही कर दिया। आज से 3 साल पहले रिंग रोड से लगे बकरा मार्केट के पीछे की सडक़ पर ये अवैध कब्जा किया गया था, जिस पर आज सुबह निगम का बुलडोजर चल गया।
इस कार्यवाही से इस मार्ग पर अब आवागमन सुलभ हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है।










Leave A Comment