इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 10 जून से प्रारंभ
-कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रथम स्तरीय जांच हेतु
-वेयर हाउस में की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बालोद। विधान सभा निर्वाचन 2023 के लिए 10 जून 2023 से ईवीएम मशीन की एफएलसी का कार्य प्रारंभ हो रहा है। आज कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से पाकुरभाट स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में ईवीएम वेयरहाउस में पहुंचकर एफएलसी की तैयारियांे का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एफएलसी के लिए वेयर हाउस के सभी कक्षों का अवलोकन किया और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने एफएलसी हेतु पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एफएलसी केंद्र में अनाधिकृत व्यक्ति को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रवेश हेतु पहचान पत्र जारी की जा रही है। प्रवेश हेतु अधिकृत व्यक्तियों को पहचान पत्र जारी करने के उपरांत ही वेयर हाउस में प्रवेश दिया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एफएलसी का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। एफएलसी के लिए ईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियर बालोद आ चुके हंै। एफएलसी कार्य की लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी तथा इसकी मॉनिटरिंग सीधे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम गुरूर श्री गंगाधर वाहिले, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर, तहसीलदार सुश्री दीपिका देहारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।












.jpg)
Leave A Comment