तालपुरी के दोनों ब्लॉकों के उद्यानों के दिन अब बहुरेंगे

-गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने उद्यानों के उन्नयन के लिए भूमिपूजन किया
-टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी के दोनों ब्लॉकों के उद्यानों का 37 लाख की लागत से कायाकल्प होगा। लोकनिर्माण एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को बड़ी संख्या में उपस्थित कॉलोनीवासियों की मौजूदगी में दोनों ब्लॉकों के उद्यानों के उन्नयन के लिए भूमिपूजन किया। कॉलोनीवासी एक अरसे से उद्यानों के पुनरुद्धार की मांग कर रहे थे। उन्नयन का कार्य एक-डेढ़ माह के भीतर शुरू हो जाएगा। लेकिन, यह साफ नहीं हो पाया कि उन्नयन के अंतर्गत किन-किन कार्यों को शामिल किया जाएगा।
ए ब्लॉक क्लब हाउस गार्डन के लिए 20 लाख, जबकि बी ब्लॉक क्लब हाउस गार्डन के लिए 17 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। बी ब्लॉक में नॉर्थ जोन और साउथ जोन में दो बड़े गार्डन हैं, जिनके दिन भी बहुरने वाले हैं। फिलहाल इन गार्डनों का कायाकल्प करने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। ऐसे संकेत मिले हैं कि ऑर्किड गार्डन के उन्नयन के बाद इन दोनों उद्यानों की किस्मत भी चमकेगी। जिसके लिए बजट के अगले चरण में प्रावधान किया जाएगा। भूमिपूजन में रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा, आयुक्त आशीष देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेंद्र साहू तथा सभापति केशव बंछोर विशेष रूप से मौजूद थे।
इस दौरान जी का जंजाल बन चुके एसटीपी का मामला भी उठा, जिस पर ताम्रध्वज साहू ने बी ब्लॉक एसोसिएशन के अध्यक्ष यमलेश देवांगन को अलग से बुलाकर आयुक्त आशीष देवांगन के साथ चर्चा कर इस समस्या का समाधान ढूंढने की समझाइश दी। गृहमंत्री ने आयुक्त को इस बारे में निर्देश भी दिए। इस मौके पर गृहमंत्री ने निर्माणाधीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। बताते चलें कि मंदिर प्रांगण में चेकर्स टाइल्स लगाने के लिए पहले ही 16 लाख रुपए मंजूर हो चुके हैं। इसके अलावा प्रांगण में सांस्कृतिक मंच और नॉर्मल शेड के निर्माण के लिए ग्रीन सिग्नल भी मिल चुका है। मगर राशि अभी तय नहीं हुई है। इस अवसर पर पार्षद सविता ढवस, जिला सचिव एवं वार्ड अध्यक्ष अमनदीप सोढ़ी, एमआईसी सदस्य अनूप डे, चंद्रभान ठाकुर, पार्षद जहीर अब्बास, अनिल देशमुख समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Leave A Comment