कलेक्टर डॉ. सिंह ने पूछा-सब बने बने ग्रामीणों ने हस्ते हुए कहा -सब बने हे साहब
रायपुर. कलेक्टर डॉ गौरव सिंह आज आरंग के ग्राम पंचायत देवरी में जब मनरेगा योजनांतर्गत, मुक्तिधाम तालाब में किये जा रहे तालाब गहरीकरण एवं तालाब पार निर्माण कार्य निरीक्षण पर पहुंचे। वहा पहुंच कर उन्होंने ग्रामीणों से पूछा सब बने बने, तब गांव वालो ने भी हस्ते हुए जवाब दिया हव साहब सब बने बने। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने मज़दूरों से चर्चा कर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में चर्चा किया, शासन की योजनाओं का लाभ उपलब्धता पर बात की।
निरीक्षण में साथ हैं ज़िला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप सर, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, उप संचालक कृषि श्री राजेंद्र कुमार कश्यप, मनरेगा सीईओ श्रीमती रोशनी तिवारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।













Leave A Comment